Thursday, June 26, 2008

ताबूत में रेस्तरां – क्या ख्याल है डिनर पार्टी का !!






साभार : दैनिक जागरण और डेली टेलीग्राफ़


मौत का ख्याल आते ही लोगों की भूख-प्यास उड़ जाती है। लेकिन, यूक्रेन में दुनिया का पहला ऐसा रेस्तरां बनाया गया है, जिसकी थीम मौत पर आधारित है। मजे की बात यह है कि रेस्तरां 65 फीट लंबे ताबूत के भीतर चलता है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा ताबूत बताया जा रहा है। इस विशालकाय ताबूत में साज-सज्जा के लिए कई सामान्य आकार के ताबूत और फूल से बने हार इस्तेमाल किए गए हैं। इस रेस्तरां में परोसे जाने वाले व्यंजनों के नाम भी अजीबोगरीब हैं। मसलन, डिनर के मेन्यू में मौत के बाद के संस्कारों पर आधारित नाइन डे और फोर्टी डे सलाद शामिल हैं। इसी तरह एक खास डिश का नाम रखा गया है - लेट्स मीट इन पैराडाइज यानी स्वर्ग में मिलते हैं। इटर्निटी नाम का यह रेस्तरां यूक्रेन के पश्चिम में पुर्तगाल की सीमा के करीब त्रस्कवेत्स कस्बे में स्थित है। इस रेस्तरां के निर्माण से जुड़े आंद्रेई बताते हैं, इसके निर्माण में 30 घन मीटर देवदार की लकड़ी लगी। यह हमारे निदेशक स्टीफन पायरिंक का विचार था। उन्हें उम्मीद है कि इस रेस्तरां के चलते त्रस्कवेत्स में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। अभी यह कस्बा यहां मिलने वाले खनिज तत्वों से भरपूर पानी के लिए मशहूर है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस अनोखे रेस्तरां के मालिक को उम्मीद है कि उनके रेस्तरां को दुनिया के सबसे बड़े ताबूत का दर्जा मिल जाएगा। गिनीज व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े ताबूत का तमगा अभी किसी को नहीं दिया गया है। संस्था के अधिकारियों को इसके लिए यूक्रेन से बाकायदा आवेदन किए जाने का इंतजार है। यानी अगर रेस्तरां मालिकों की ख्वाहिश पूरी हुई तो सबसे बड़े ताबूत का तमगा पाने का भी रिकार्ड बनेगा।

Wednesday, June 18, 2008

बरमूडा त्रिभुज ( Bermuda Triangle )- रहस्यमयी सच ?

सैकडॊं वर्षों से बरमूडा त्रिभुज ( Bermuda Triangle ) इतिहासकर्ताओं और खोजकर्ताओं के लिये एक पहेली सा बन चुका है । न जाने कितने हवाई जहाज , पोतें और नौकायें इस त्रिभुज मे समा गयीं ।  यही वजह थी कि बरमूडा त्रिभुज को शैतानी त्रिभुज भी कहा गया । त्रिभुज की सीमाओं को लेकर अलग –२ कई राय हैं लेकिन प्रचलित मान्यता अनुसार यह  त्रिभुज अटलांटिक महासागर के पश्चिमोत्तर क्षेत्र मे एक त्रिकोण के रुप में फ़्लोरिडा , बहमास और पूरे कैरिबाई द्वीप समूह को जोडकर देखा जाता रहा है । क्या यह एक समय का ताना – बाना था या विद्युत चुम्बकीय शक्ति  का रहस्यमय आकर्षण या सिर्फ़ मौसम की ही मार  ?  नेशनल ज्योग्राफ़िक चैनल पर कुछ साल पहले इसी विषय पर एक डाक्यूमेन्ट्री फ़िल्म का प्रसारण हुआ था ।

इस वीडियो को देखने के लिये नीचे दिये लिंक से डाऊनलोड करें ।

File Size: 349 MB
Download:
http://rapidshare.com/files/116483366/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part1.rar
http://rapidshare.com/files/116520200/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part2.rar
http://rapidshare.com/files/116520145/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part3.rar
http://rapidshare.com/files/116526843/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part4.rar