Monday, November 13, 2006

हिन्दी राइटर का 1.4 वर्जन जारी


हिन्दी राइटर के माध्यम से हिन्दी लिखने वालों के लिये एक खुशखबरी। हिन्दी राइटर का 1.4 वर्जन जारी हो चुका है। श्री देवन्द्र पारख जी द्वारा निर्मित यह राइटर अब की बार कई नई विशेषताओं के साथ आया है:-
1-automatic wordlookup फ़ीचर के साथ-
शब्दों का चयन करने के साथ ही wordlookup स्वयं ही उनसे मिलते हुये शब्दों को दिखाने लगता है।

2- OpenOffice.org 2.0 के लिये भी Spell Check support

3-हिन्दी राइटर की गाइड के साथ
4-Update: Added support for ऍ(ae, .c) and ऑ(ou, .C).
5-Update: Added alias oo for ऊ.
6-Minor updates to the dictionary
7-Removed Ctrl+F12 as the TransPaste key (Alt+INS still works)
8-Fix: Crash when closing applications
9-Fix: Spell Check not working right with large dictionaries
10-Fix: Corrections to the transliteration map for TT(ट्ट) and ThTh(ठ्ठ)

हिन्दी राइटर 1.4 को आप यहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं और सबसे विशेष बात कि किसी भी शब्द को लिखने मे कोई समस्या आ रही हो तो सीधे श्री देवन्द्र पारख जी से सहायता ले सकते हैं, आप का email id है dparakh [at] gmail [dot] com

Sunday, November 12, 2006

अगला ओलम्पिक

अगला ओलम्पिक (साभार- डा नन्दना टी पाई )













Friday, November 03, 2006

समीर लाल जी नये रूप मे

sameerlal ji in a new avtar

इस फ़ोटू को देखकर आप उल्टा मतलब न निकालें, यह सिर्फ़ ब्लाग चलाने के बारे मे विशेष जानकारी देनी है। अगर आप अपने बलाग को लेकर वाकई मे सीरियस हैं तो अपने ब्लाग के किनारे इसको लगा ले , सर्वप्रथम अपने ब्लाग को यहाँ रखें, बकायदा पूजा अर्चना करें , हाँ दक्षिणा चढाना न भूलें ( अब समीर लाल जी आप इतनी दूर कनाडा मे बैठे हैं तो हमारे पास और क्या विकल्प है।) और इसके बाद अगर अपने ब्लाग की पर्सनल समीक्षा चाहते हों तो वो आपके ब्लाग पर जाकर ५१ टिप्पणियां करें और उनका विवरण दे और अलग से ईमेल करें, आप के ब्लाग का भविष्यफ़ल और उसकी चलने की पक्की गारटीं समीरलाल जी अवशय देगें।