Saturday, February 24, 2007
डेमोक्रेसी प्लेएर से आफ़ लाइन रहते हुये भी यू-ट्यूब, गूगल, बिल्प टी वी, रीवीवर वीडीयो आदि का मजा लें
डेमोक्रेसी प्लेएर की यही विशेषता और मीडिया प्लेएर के मुकाबले बीस ही ठहरती है। न सिर्फ़ यहयू-ट्यूब[YouTube], गूगल[google], बिल्प टी वी[Blip.tv], रीवीवर [Revver],डेलीमोशन[dailymotion] आदि वीडियो को सर्च और डाउनलोड कर सकता है, बल्कि यह और भी कई फ़ार्मेट जैसे बिट टौरन्ट की किसी भी फ़ाइल को तीव्र गति से डाउनलोड कर सकता है।
डेमोक्रेसी प्लेएर की एक और विशेषता इन डाउनलोड वीडीयो को आफ़लाइन देखने के अलावा कम्पयूटर की पूरी स्क्रीन पर बिल्कुल साफ़ दिखाई देना भी है।
डाउनलोड हो रहे वीडियो को किसी भी समय रोक भी सकते हैं और बाद में दोबारा डाउनलोड कर भी सकते हैं।
और एक और विशेष बात , इन डाउनलोड किये वीडियो को सीधे डेमोक्रेसी से ही del.icio.us, Digg, या Reddit मे सुरक्षित रख सकते हैं।
जिन वीडियो को आप tag देकर सर्च करा रहे हैं- अगली बार जब उसी tag से संबधित कोई नया वीडियो आने पर डाउनलोडिंग स्वयं ही आरम्भ हो जाती है।
डेमोक्रेसी प्लेएर बिल्कुल फ़्री है और विन्डोज के अलावा लीनक्स को भी सपोर्ट करता है और
MOV से Windows Media से लेकर iPod MP4. जैसे फ़ारमेट भी इसकी सहायता से चल जाते हैं
डाउनलोड करें Democracy Player 0.9.5.2
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
बढ़िया नई जानकारी दी आपने.
ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये धन्यवाद
आप को एंव आपके समस्त परिवार को होली की शुभकामना..
आपका आने वाला हर दिन रंगमय, स्वास्थयमय व आन्नदमय हो
होली मुबारक
Post a Comment