Monday, December 15, 2008
Wednesday, October 15, 2008
घरेलू कामों को टालने के दिन गये - अब किराये पर पति उपलब्ध
अर्जेन्टाइना की राजधानी ब्यूनूस आयर्स मे एक कंपनी महिलाओं को १५.५० डालर ( करीब ७६०/ -) प्रति घंटॆं के हिसाब से एक बेहद कामकाजू पति उपलब्ध करवा रही है , हाँ , अलबत्ता यह कंपनी इस बात की गांरटी लेती है कि यह किराये के पति आपके बेड रूम मे दखलदांजी नही करेगें । कंपनी का दावा है कि यह सुविधा अकेली और तलाकशुदा महिलाओं के लिये बहुत काम की है ।
Tired of domestic chores, rent a husband!
http://sify.com/news/fullstory.php?id=14775619
Monday, 13 October , 2008, 14:52
Buenos Aires: Any woman can get a husband at an hourly rate in Buenos Aires, thanks to a company offering to do the repairs and installations that every home needs, and all "without problems in the bedroom". Husband for Rent is a successful Argentine company that for 50 pesos ($15.50) an hour will undertake domestic chores for women who don't have a "handyman" around the house, the Spanish news agency EFE reported.
"Tired of your husband leaving you with all the household upkeep? And you, are you tired of your wife nagging at you to do 1,001 repairs? Stop arguing right now," the company says on its Web site.
Friday, September 05, 2008
Monday, August 18, 2008
लार्ड मैक्लै का ब्रिटेन की संसद को सम्बोधन( Lord Macaulay's Address to the British Parliament 2nd Feb, 1835)
Sunday, July 13, 2008
कुत्तों के दिन बहुरे लेकिन बेचारे गधे अपनी किस्मत पर रोते रह गये !!!
चीन ने ओलोम्पिक को देखते हुये कुत्तों के माँस पर रेस्ट्रों मे सर्व करने पर पांबदी लगा दी है , यह कदम अतिथियों की भावना को रखते हुये किया गया है , लेकिन बेचारे गधों को इस खेल भावना का कोई लाभ नही मिला ।
Games, China bans dog meat
Source: Times Of India
Saibal Dasgupta | TNNBeijing: Eager to spruce up its image ahead of the Beijing Olympics, China has ordered restaurants that cater to athletes, spectators and tourists to clean up their menus and stop serving dog meat.
But it has spared restaurants from serving other nonconventional meats, like donkey meat, which are equally popular among a section of people in Beijing.
The ban on serving dog meat is meant just for the duration of the games and has been done to avoid hurting sensibilities of some of the visitors as well as to ensure that animal rights activists do not get an opportunity to hold protest demonstrations, sources said. The official directive said Beijing restaurants should ‘‘respect the dining customs of different countries’’ by stopping the sale of dog meat dishes.
The order was sent by the Beijing Food Safety Office to hotels and restaurants approved for Olympic guests.
The order also said that if dog meat is used in traditional medicated diets, which is often the case, it must be clearly labelled.
Restaurants in Beijing that specialize in cuisine from Yunnan and Guizhou provinces often serve dog meat. It is popular among some sections of Chinese but its use is much less widespread compared with the two Koreas.
This is not the first time that dog meat dishes have faced Olympics-related bans. It was done during the 1988 Olympic Games in Seoul, where dog meat is part of the regular diet.
Friday, July 04, 2008
असफ़ल कौन ?
गूगल मे एक दिलचस्प खेल खेलते हैं :-
१. गूगल .काम पर जायें ।
२. खोज बाक्स ( सर्च बाक्स ) में " Who is a failure ? " लिखें ।
३. " I'm feeling lucky " पर किल्क करें ।
४. पृष्ठ लोड होने की प्रतीक्षा करें ।
असंभव :) विशव का सबसे धुंरधर इन्सान इस वर्ग मे , ताज्जुब है :)
स्त्रोत : http://www.jeetblog.com/
Thursday, June 26, 2008
ताबूत में रेस्तरां – क्या ख्याल है डिनर पार्टी का !!
साभार : दैनिक जागरण और डेली टेलीग्राफ़
मौत का ख्याल आते ही लोगों की भूख-प्यास उड़ जाती है। लेकिन, यूक्रेन में दुनिया का पहला ऐसा रेस्तरां बनाया गया है, जिसकी थीम मौत पर आधारित है। मजे की बात यह है कि रेस्तरां 65 फीट लंबे ताबूत के भीतर चलता है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा ताबूत बताया जा रहा है। इस विशालकाय ताबूत में साज-सज्जा के लिए कई सामान्य आकार के ताबूत और फूल से बने हार इस्तेमाल किए गए हैं। इस रेस्तरां में परोसे जाने वाले व्यंजनों के नाम भी अजीबोगरीब हैं। मसलन, डिनर के मेन्यू में मौत के बाद के संस्कारों पर आधारित नाइन डे और फोर्टी डे सलाद शामिल हैं। इसी तरह एक खास डिश का नाम रखा गया है - लेट्स मीट इन पैराडाइज यानी स्वर्ग में मिलते हैं। इटर्निटी नाम का यह रेस्तरां यूक्रेन के पश्चिम में पुर्तगाल की सीमा के करीब त्रस्कवेत्स कस्बे में स्थित है। इस रेस्तरां के निर्माण से जुड़े आंद्रेई बताते हैं, इसके निर्माण में 30 घन मीटर देवदार की लकड़ी लगी। यह हमारे निदेशक स्टीफन पायरिंक का विचार था। उन्हें उम्मीद है कि इस रेस्तरां के चलते त्रस्कवेत्स में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। अभी यह कस्बा यहां मिलने वाले खनिज तत्वों से भरपूर पानी के लिए मशहूर है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस अनोखे रेस्तरां के मालिक को उम्मीद है कि उनके रेस्तरां को दुनिया के सबसे बड़े ताबूत का दर्जा मिल जाएगा। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े ताबूत का तमगा अभी किसी को नहीं दिया गया है। संस्था के अधिकारियों को इसके लिए यूक्रेन से बाकायदा आवेदन किए जाने का इंतजार है। यानी अगर रेस्तरां मालिकों की ख्वाहिश पूरी हुई तो सबसे बड़े ताबूत का तमगा पाने का भी रिकार्ड बनेगा।
Wednesday, June 18, 2008
बरमूडा त्रिभुज ( Bermuda Triangle )- रहस्यमयी सच ?
सैकडॊं वर्षों से बरमूडा त्रिभुज ( Bermuda Triangle ) इतिहासकर्ताओं और खोजकर्ताओं के लिये एक पहेली सा बन चुका है । न जाने कितने हवाई जहाज , पोतें और नौकायें इस त्रिभुज मे समा गयीं । यही वजह थी कि बरमूडा त्रिभुज को शैतानी त्रिभुज भी कहा गया । त्रिभुज की सीमाओं को लेकर अलग –२ कई राय हैं लेकिन प्रचलित मान्यता अनुसार यह त्रिभुज अटलांटिक महासागर के पश्चिमोत्तर क्षेत्र मे एक त्रिकोण के रुप में फ़्लोरिडा , बहमास और पूरे कैरिबाई द्वीप समूह को जोडकर देखा जाता रहा है । क्या यह एक समय का ताना – बाना था या विद्युत चुम्बकीय शक्ति का रहस्यमय आकर्षण या सिर्फ़ मौसम की ही मार ? नेशनल ज्योग्राफ़िक चैनल पर कुछ साल पहले इसी विषय पर एक डाक्यूमेन्ट्री फ़िल्म का प्रसारण हुआ था ।
इस वीडियो को देखने के लिये नीचे दिये लिंक से डाऊनलोड करें ।
File Size: 349 MB
Download:
http://rapidshare.com/files/116483366/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part1.rar
http://rapidshare.com/files/116520200/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part2.rar
http://rapidshare.com/files/116520145/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part3.rar
http://rapidshare.com/files/116526843/National.Geographic.-.Naked.Science.-.Bermuda.Triangle.part4.rar
Monday, May 12, 2008
बाप रे बाप , यह परिवार है कि पूरा मुहल्ला !! ( Couple welcomes 17th child — and wants more )
चौंकेंये नहीं , यह मुहल्ले के बच्चे नहीं हैं बल्कि एक ही परिवार के सदस्य हैं । जिम बौब और मिशैल डूगैर ने पिछले सप्ताह अपने १७ वें बच्चे का बडॆ जोश से स्वागत किया । नवागुतंक का नामाकरण भी अंग्रेजी के " J" से ही रखा गया , अन्य " J" की लिस्ट में हैं :
Joshua, 19; John David, 17; Janna, 17; Jill, 16; Jessa, 14; Jinger, 13; Joseph, 12; Josiah, 11; Joy-Anna, 9; Jedidiah, 8; Jeremiah, 8; Jason 7; James 6; Justin, 4; Jackson, 3; Johannah
जिम और मिशैल की अभी ख्यायिश पूरी नही हुई है , बल्कि उनका एक नया लक्ष्य रिकार्ड बनाने का है । क्या संभव लगता है , मुझे तो नही लगता , अपने देश मे एक से एक ध्रुरधंर पहले ही से मौजूद हैं ।
वीडियो देखने के लिये नीचे चित्र को किल्क करें ।
Couple welcomes 17th child — and wants more
LITTLE ROCK - An Arkansas couple had a baby daughter Thursday — their 17th child and seventh girl — and the pair say they're still not ready to give it a rest.
Jennifer Danielle was born at 10:01 a.m. at a hospital in Rogers, Arkansas, Jim Bob and Michelle Duggar said in an interview.
"We'd love to have more," Michelle said, referring to baby girls. "We love the ruffles and lace."
Jennifer joins the fast-growing Duggar brood, who live in a 7,000-square-foot (650-square-meter) home in Tontitown. All the children — whose names start with the letter J — are taught at home.
The oldest is 19 and the youngest, before Jennifer, is almost 2 years old.
"We are just so grateful to God for another gift from him," said Jim Bob Duggar, a former state representative. "We are just so thankful to him that everything went just very well."
Jennifer joins siblings: Joshua, 19; John David, 17; Janna, 17; Jill, 16; Jessa, 14; Jinger, 13; Joseph, 12; Josiah, 11; Joy-Anna, 9; Jedidiah, 8; Jeremiah, 8; Jason 7; James 6; Justin, 4; Jackson, 3; Johannah, almost 2.
Michelle Duggar said she started feeling contractions Wednesday night and went to the hospital at about 5 a.m. Thursday.
Sunday, May 11, 2008
चोरी और उस पर सीना-जोरी - "हम लायें हैं तूफ़ान से किशती निकाल के "- जागृति फ़िल्म का यह गाना पाकिस्तानियों ने उडाया
१. हम लाये हैं तूफ़ान से किशती निकाल के ( १९५४ -जागृति )
गायक : मो. रफ़ी
रचनाकार : प्रदीप
पासे सभी उलट गये दुशमन की चाल के
अक्षर सभी पलट गये भारत के भाल के
मन्जिल पे आया मुल्क हर बला को टाल के
सदियों के बाद फ़िर उडे बादल गुलाल के ।
हम लायें हैं तूफ़ान से किशती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चॊं संभाल के
१) देखो कहीं बरबाद न हो यह बगीचा
इसको ह्रदय के खून से बापू ने है सीचा
रक्षा है यह चिराग शहीदों ने बाल के , इस देश ...
२) दुनिया के दाँव पेंच से रखना न वास्ता
मन्जिल तुम्हारी दूर है लम्बा है रास्ता
भटका न दे कोई तुम्हें धोखे मे डाल के , इस देश...
३) ऐटम बमों के जोर पे ऐठीं है यह दुनिया
बारुद के ढेर पे बैठी है यह दुनिया
तुम हर कदम उठाना जरा देख भाल के , इस देश ...
४) आराम की तुम भूल भुलिया मे ना भूलो
सपनों के हिडॊलॊं पे मगन हो के न झूलो
अब वक्त आ गया है मेरे हँसते हुये फ़ूलॊं
उठो छ्लाँग मार के आकाश को छू लो
तुम गाड दो गगन मे तिरंगा उछाल के
इस देश को रखना......
२. हम लाये हैं तूफ़ान से कशती निकाल के ( पाकिस्तानी वर्जन )_
बरसों के बाद फ़िर उडॆ परचम हिलाल के
हम लाये हैं तूफ़ान से कशती निकाल के
इस मुल्क को रखना बच्चॊं संभाँल के
बरसों के बाद फ़िर उडॆ परचम हिलाल के
इस मुल्क को रखना बच्चॊं संभाँल के
हम लाये हैं ....
देखॊ कहीं उजडॆ न हमारा यह बगीचा
इसको लहू से अपने शहीदों ने है सीचा
इसको बचाना डाल मुसीबत मे डाल के
इस मुल्क को......
दुनिया की सियासत के अजब रंग है न्यारे
चलना है मगर तुमको तो पूरों के सहारे
हर एक कदम उठाना जरा देख भाल के
इस मुल्क को....
तुम राह तो आराम के झूले मे न झूलों
काँटॊं पे है चलना मेरे हँसते हुये फ़ूलों
लेना अभी कशमीर है यह बात न भूलो
लेना अभी कशमीर है यह बात न भूलो
कशमीर पे लहराना है झंडा उछाल के
इस मुल्क को .....