Tuesday, January 20, 2009

सत्यम के चेयरमैन रामालिंगा राजू पर सडॆ अंडॆं फ़ेंकें और दिल के दर्द को कुछ कम करॆ !!



एक समय की  अग्रणी सॉफ़्टवेयर कंपनी सत्यम के चेयरमैन रामालिंगा राजू भले ही हिरासत में हो , लेकिन इससे क्या किसी  मन की खीज मिटनी है  , अब जिनका-२ चूना लगा हो वह बेचारे क्या करें । हाँ एक उपाय है , यहाँ जायें और सडॆ अंडॊं को फ़ेंक कर अपने मन के दर्द को कुछ तो कम कर लें । अंडॆ फ़ेकने के बाद अपने स्कोर को चेक करना न भूलें :)

6 comments:

Udan Tashtari said...

अरे अरे, ये आप क्या कर रहे हैं इस युग पुरुष के साथ. बेवजह अंडे का पैसा और जायेगा. :)

अनूप शुक्ल said...

अंडा बहुत मंहगा आता है जी। काहे को फ़ेंकें?

Pramendra Pratap Singh said...

रजुआ बड़ा शातिर था 60 में सिर्फ 7 बार ही मार खाया

योगेन्द्र मौदगिल said...

वाह जी वाह आपकी मान कर तो अंडे भी खो दिये.....

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह said...

Really this game shows the hatred of the innocent people who lost their hard earned money to a cheater like this man.
Very well designed game yet doed a very sincere catharsis and relives tension alot.What an idea sir ji.
dr.bhoopendra singh
jeevansandarbh.blogspot.com

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह said...

I and my son Kumar Yashodhan enjoyed this game verymuch and both liked it vey very much.
dr.bhoopendra
rewa mp