साभार : I-Next
बेचारे बराक ओबामा , प्रेसीडेंट होगें बाद मे पहले इस कमबख्त नजरों का क्या करें जो इस 16 साल की ब्राजालियन लड़की पर जा कर ठहर गई. साथ मे देखें मुस्कराते हुये एक दूसरे दिलफ़ेंक फ्रांस के प्रेसीडेंट निकोलस सरकोजी भी हैं ।
साभार : I-Next
बेचारे बराक ओबामा , प्रेसीडेंट होगें बाद मे पहले इस कमबख्त नजरों का क्या करें जो इस 16 साल की ब्राजालियन लड़की पर जा कर ठहर गई. साथ मे देखें मुस्कराते हुये एक दूसरे दिलफ़ेंक फ्रांस के प्रेसीडेंट निकोलस सरकोजी भी हैं ।
7 comments:
अब समझ में आया की अमरीकी सब के "पीछे" क्यों पड़े रहते हैं......
वाह! क्या खूब पकडा
अरे वाह
तस्वीरें भी झूठ बोल सकती है. ओबामा को क्लिन चीट मिल चुकी है. सरकोजी तो बचपन से ही.... :) जरा नटखट रहा है...
आखिर ओबामा भी इंसान हैं, यह एक प्राकृतिक हरकत है, काहे दोष मढ़ा जाए! :D
और हो सकता है कि ओबामा वहाँ न देखे हों जहाँ का इशारा है, हो सकता है नीचे $100 का नोट पड़ा दिख गया हो या कोई दस्तावेज़ पड़ा हो जिसकी ओर ओबामा की नज़र गई हो! आखिर कोई आवश्यक तो नहीं कि तस्वीर वही बोल रही हो जो कोई दिखाना चाह रहा हो! ;)
@ संजय भाई:
सरकोजी तो बचपन से ही.... :) जरा नटखट रहा है..
हा हा!!
ये नज़र भी न बड़े बड़ों को चौराहे पर खड़े कर देती है.
Post a Comment