अगर आप नया दो पहिया वाहन लेने के इरादे मे हैं तो वर्ष 2007 का जरा सा इन्तजार कर लें। वर्ष 2007 मे टाटा अपनी नई कार मात्र एक लाख रू में बाजार मे उतार रही है। वैसे यह चित्र कितने सही हैं इसके बारे मे मुझे भी संशय है , यह चित्र मुजे कल ही मेल द्वारा प्राप्त हुई थी ।
Monday, December 18, 2006
एक लाख रू में कार खरीदने का सपना पूरा करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
डाक्टर साहब,
यह सच है कि टाटा एक लाख रुपये वाली कार बनाने की सोच रहा है. लेकिन आपने जो फोटो लगाये हैं वह 'टाटा क्रासओवर' (X-over) जो एक लाख रुपये से कहीं अधिक मंहगी है.
समीर जी का मंत्र : आशा है आप अन्यथा ना लेंगे. :)
एक लाख की कार के प्रति टाटा गम्भीर है ऐसा लग रहा है.
यह एक लाख की कार नहीं हो सकती. ज्यादा सम्भावना जो मुझे लग रही है, कार दो सीटो वाली होगी. चीनी पुर्जे लगे होंगे.
अनुराग जी और संजय जी , धन्यवाद, मुझे तो पहले ही से संशय था लेकिन गूगल पर काफ़ी देर माथा-पच्ची करने के बाद भी इस चित्र के असली वारिस को ढूँढ न पाया , पहले सोचा न पबिलश करूं लेकिन मुझे लगा कोई न कोई तो इस दुविधा से पार निकालेगा।
ममता बनर्जी बंगाल से टाटा को टाटा कर रही है, पहले उनके लिपट ले 1 लाख मे कार बार बाद की बात है।
असल में कार एक लाख में ही मिलेगी, पर उसकी चाबी के दाम 3 लाख देने होंगे।
Post a Comment