साभार : I Next २९-१-२००९
कमाल है मोटापा भी किसी की जान बचा सकता है ? लेकिन ऐसा ही हुआ , लखनऊ मे चिनहट एरिया मे रहने वाले एक शख्स बेचारे लटकने चले साडी को फ़ंदा बना के और उलटे ही साडी फ़ट गयी और यह शख्स बेचारे बच गये । छानबीन मे मालूम हुआ कि अमित नाम के इस इंसान का वजन करीब १०० किलो के करीब है ।
5 comments:
भगवान भला करे आपका- कहीं तो आपने बेहतर माना. मिठाई हमारी तरफ से ड्यू.
इश्वर जो करता है अच्छा करता है
ye bhi bahut khoob rahi ...
अनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
अजी उस साडी बनाने वाले पर मुकदमा कर दो , घटिया साडियां बनाता है...:)
चलो मोटू बच गया.
धन्यवाद
क्या बात है। भगवान हर अवसादग्रस्त व्यक्ति को मोटापा प्रदान करे।
Post a Comment