Thursday, January 29, 2009

मोटापे ने मौत से बचाया

image description

साभार : I Next २९-१-२००९

कमाल है मोटापा भी किसी की जान बचा सकता है ? लेकिन ऐसा ही हुआ , लखनऊ मे चिनहट एरिया मे रहने वाले एक शख्स बेचारे लटकने चले साडी को फ़ंदा बना के और उलटे ही साडी फ़ट गयी और यह शख्स बेचारे बच गये । छानबीन मे मालूम हुआ कि अमित नाम के इस इंसान का वजन करीब १०० किलो के करीब है ।

5 comments:

Udan Tashtari said...

भगवान भला करे आपका- कहीं तो आपने बेहतर माना. मिठाई हमारी तरफ से ड्यू.

सुशील दीक्षित said...

इश्वर जो करता है अच्छा करता है

अनिल कान्त said...

ye bhi bahut khoob rahi ...


अनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

राज भाटिय़ा said...

अजी उस साडी बनाने वाले पर मुकदमा कर दो , घटिया साडियां बनाता है...:)
चलो मोटू बच गया.
धन्यवाद

Science Bloggers Association said...

क्या बात है। भगवान हर अवसादग्रस्त व्यक्ति को मोटापा प्रदान करे।